
बॉलीवुड इंडस्ट्री के ज्यादातर कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया था. लेकिन बाद में उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाई. बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने भी मॉडलिंग की दुनिया से अपना सफर शुरू किया था. हालांकि अब उनके लुक में बहुत ज्यादा बदलाव आ गया है.

ऐश्वर्या के मॉडलिंग के दिनों की तस्वीरें देखकर आप हैरान रह जाएंगे. उम्र बढ़ने के साथ-साथ ऐश्वर्या की खूबसूरती बढ़ती जा रही है. ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) ने आमिर खान के साथ पेप्सी के विज्ञापन में काम किया था, जिससे वह बहुत ज्यादा मशहूर हो गई थीं. ऐश्वर्या को स्कूल टाइम से ही मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे थे.

ऐश्वर्या ने सबसे पहले पेंसिल का विज्ञापन किया था और उस समय वह नौवीं कक्षा में थीं. 1994 में ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड बनीं और उन्होंने दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया. इसके बाद ऐश्वर्या ने 1997 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा. उन्होंने तमिल फिल्म इरुवर में काम किया था. इसके बाद ऐश्वर्या ने फिल्म और प्यार हो गया से बॉलीवुड में एंट्री की.

2007 में ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) ने अभिषेक बच्चन से शादी की. 2011 में उन्होंने बेटी आराध्या को जन्म दिया. बता दें कि ऐश्वर्या पहले आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं, जिसके लिए उन्होंने एक इंस्टीट्यूट में एडमिशन भी ले लिया था. लेकिन मॉडलिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.
