
सारा अली खान लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि हाल ही में उनका नाम ड्रग्स कनेक्शन में सामने आया है. रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था और खुद उन्होंने ही खुलासा किया है कि सारा भी उनके साथ ड्रग्स लेती थीं. ऐसे में सारा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. सारा बॉलीवुड की उभरती हुई स्टार हैं. उनको फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन वह काफी पॉपुलर हो गई हैं.
सारा ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में थे, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. सुशांत सिंह राजपूत केस में लगातार जांच हो रही है. इस केस में ड्रग्स एंगल भी सामने आया है, जिसमें अब तक कई लोग फंस चुके हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि आगे और भी बड़े नामों के खुलासे हो सकते हैं.
सारा अली खान तेजी से सफलता हासिल कर रही हैं. लेकिन सारा ने एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर बातचीत की थी. उन्होंने बताया था कि अगर वह एक्ट्रेस ना होती तो किस फील्ड में अपना करियर बनातीं. सारा ने कहा था कि न्यूयॉर्क में पढ़ाई करने से मुझे खुद की तलाश करने में मदद मिली, क्योंकि वहां के लोग मुझे सैफ और अमृता की बेटी के रूप में नहीं जानते थे. मैं अपने भाई को भी यही कहती हूं कि वह घर से दूर रहकर पढ़ाई करे.
सारा ने आगे कहा था कि अगर वह एक्टिंग नहीं करतीं तो वकील या नेता होती. उन्होंने साथ में यह भी कहा था कि अभी भी इसके लिए देरी नहीं हुई है. मैं आगे भी राजनीति ज्वॉइन कर सकती हूं. सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ वरुण धवन मुख्य भूमिका में होंगे.