हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. सपना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद ग्लैमरस फोटो पोस्ट की, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर में सपना ऑलिव ग्रीन टॉप और शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. उनका यह अवतार बहुत ही पसंद किया जा रहा है. अब तक सपना चौधरी की इस तस्वीर पर डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

इस तस्वीर के साथ सपना ने कैप्शन दिया- तरक्की और खुशी का आपस में कोई संबंध नहीं है साहब. खुद को खुश रखना कामयाब होने से कहीं मुश्किल है, आज के दिन. वैसे तो सपना चौधरी सलवार कुर्ते में नजर आती हैं. लेकिन इस बार उनका ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला है. इस समय वह अपने परिवार संग समय बिता रही हैं. इस समय सपना चौधरी अपने फैन्स को काफी मिस कर रही हैं.
बता दें कि सपना चौधरी कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 11 में भी बतौर प्रतिभागी नजर आईं थीं. हालांकि वह बिग बॉस के घर में ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिक पाईं. लेकिन उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ. सपना चौधरी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. सपना ने रागिनी पर डांस करके अपने करियर को शुरू किया था. देखते ही देखते वह लाखों दिलों की धड़कन बन गईं.
सपना चौधरी स्टेज शो में परफॉर्म करके लोगों का मनोरंजन करती हैं. वह एक स्टेज परफॉर्मेंस के लिए लाखों रुपए चार्ज करती हैं. सपना के डांस वीडियोस तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. सपना की लोकप्रियता का अंदाजा आप उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स से ही लगा सकते हैं. इंस्टाग्राम पर सपना चौधरी को 2.4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.