राजेश खन्ना बॉलीवुड सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहे जाते हैं. एक समय राजेश खन्ना की लड़कियां दीवानी हुआ करती थी. राजेश खन्ना ने अपने अभिनय करियर में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. राजेश खन्ना ने अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से शादी की. लेकिन आज हम आपको संजय दत्त की उस गर्लफ्रेंड के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि राजेश खन्ना से शादी करना चाहती थी.

यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि अंबानी खानदान की छोटी बहू और बॉलीवुड अभिनेत्री टीना मुनीम थी. शादीशुदा होने के बावजूद भी राजेश खन्ना टीना मुनीम से प्यार करने लगे थे. एक इंटरव्यू के दौरान राजेश खन्ना ने बताया था कि वो एक ही टूथब्रश का उपयोग करते हैं. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे और उनके अफेयर की चर्चा हर ओर रहती थी. टीना मुनीम राजेश खन्ना से शादी करना चाहती थी. राजेश खन्ना ने टीना मुनीम को भरोसा दिलाया था कि वो उनसे शादी करेंगे.
हालांकि राजेश खन्ना ने कभी भी डिंपल कपाड़िया को तलाक नहीं दिया. इसके बाद टीना मुनीम ने राजेश खन्ना से दूरी बनाना शुरू कर दी और 1987 में दोनों के रिश्ते खत्म हो गए. राजेश खन्ना ने खुद से 15 साल छोटी अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से शादी की. डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना की बहुत बड़ी प्रशंसक थी. एक इंटरव्यू के दौरान डिंपल कपाड़िया ने बताया था कि उन्होंने ही राजेश खन्ना को अपने प्यार में फंसाया था.