
अभिनेता संजय दत्त आज अपना 61वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. संजय दत्त जाने-माने फिल्म अभिनेता सुनील दत्त और नरगिस के बेटे हैं. अपने माता-पिता की तरह ही संजय दत्त ने भी फिल्मी दुनिया में काफी नाम कमाया. हालांकि वह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं.

संजय दत्त की पहली शादी ऋचा शर्मा से हुई थी. लेकिन ब्रेन ट्यूमर की वजह से उनका 1996 में निधन हो गया. पहली शादी से संजय दत्त की एक बेटी है, जिसका नाम त्रिशाला है. लेकिन त्रिशाला अपने नाना-नानी के साथ यूएस में रहती हैं. संजय दत्त ने दूसरी शादी रिया पिल्लई से की थी. लेकिन जल्द ही उनका तलाक भी हो गया.

बता दें कि संजय दत्त ने 2008 में खुद से उम्र में 19 साल छोटी मान्यता के साथ तीसरी शादी की. फिलहाल संजय दत्त अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रहे हैं. तीससरी शादी से उनके दो बच्चे हैं.

बता दें कि संजय दत्त से शादी करने से पहले मान्यता फिल्मों में काम करती थीं. उन्होंने कई फिल्मों में आइटम नंबर किए. लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली.

संजय दत्त ने 19 नवंबर, 2007 को गोवा में मान्यता से रजिस्टर्ड मैरिज कर ली थी. लेकिन उन्होंने इस बात को छुपा कर रखा था. हालांकि मीडिया में खबरें आ गई थीं. जब संजय दत्त से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने इन खबरों को झूठा बताया था. लेकिन 14 फरवरी, 2008 को संजय दत्त ने अचानक से मान्यता के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली.