सलमान खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता है. फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान ने कई सितारों का कैरियर बनाया है. लेकिन सलमान के दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान फिल्म इंडस्ट्री में उतनी ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं कर पाए, जितनी सलमान खान ने हासिल की. आज हम आपको सलमान खान के उस भाई के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी फैंस ने घर के सामने ही जोरदार पिटाई कर दी थी.

एक बार खुद सोहेल खान ने बताया था- एक बार एक फैन उन्हें उनके घर यानी कि गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने ही गाली देना शुरू कर दिया था. उस फैन की बदतमीजी से नाराज सोहेल खान लड़ने मैदान में उतर गए थे. लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह फैन अकेला नहीं है.

जैसे ही सोहेल उस फैन के पास पहुंचे, फैन और उसके दोस्तों ने अभिनेता को मारना शुरू कर दिया. इस पूरी घटना को उसका सिक्योरिटी गार्ड लाचारों की तरह देखता रहा. हालांकि बाद में भाई जान अपने भाई सोहेल के बचाव में आए. पुलिस ने फैन और उनके दोस्तों को गिरफ्तार किया और पुलिस स्टेशन लेकर गए. हालांकि बाद में सोहेल और सलमान खान ने अपना मन बदल लिया और उन लोगों को जाने दिया.