बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ के इस साल रिलीज होने की संभावनाएं अब ना के बराबर रह गई हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल फिल्म की बची हुई शूटिंग को टाल दिया गया है. ऐसे में अब इस फिल्म के इस साल दीवाली पर रिलीज होने की संभावनाएं भी कम होती हुई नजर आ रही हैं. फिलहाल सलमान खान पनवेल में अपने फार्म हाउस पर ही समय बिता रहे हैं.

ऐसी खबरें आई थीं कि सलमान ने पिछले रविवार को फिल्म की शूटिंग की योजना बनाने के लिए अतुल अग्निहोत्री, सोहेल खान और निखिल नमित के साथ भी बातचीत की थी. इस बातचीत के दौरान ही यह फैसला किया गया कि स्टूडियो में फिल्म की शूटिंग करना कलाकारों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. चूंकि बारिश भी हो रही है, ऐसे में खुले आसमान के नीचे शूटिंग करना भी मुमकिन नहीं है. इसी वजह से अब इस फिल्म की शूटिंग को अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक के लिए टाल दिया गया है.
इन खबरों से तो यही लगता है कि इस साल दिवाली पर सलमान की इस फिल्म का रिलीज होना असंभव है, क्योंकि फिल्म की शूटिंग दिवाली तक पूरी नहीं हो पाएगी. ऐसे में यह फिल्म अगले साल ही रिलीज हो सकती है, क्योंकि तब तक सिनेमाघर भी खुल जाएंगे. फिलहाल सलमान खान अपने फार्म हाउस पर खेती करने में व्यस्त हैं. उनकी किसानी करते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.