बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार सलमान खान पिछले काफी दिनों से लगातार आलोचना का शिकार हो रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से उन पर कई तरह के गंभीर आरोप लग रहे हैं. फैंस ऐसा कह रहे हैं कि सलमान सूरज पंचोली की वजह से सुशांत से नाराज रहते थे. इसी वजह से सलमान ने सुशांत को कई फिल्मों से भी बाहर कर दिया. सलमान खान ने हाल ही में अपनी एक शर्टलेस तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जो तेजी से वायरल हो गई.

लेकिन इस वजह से सलमान खान को लोगों के निशाने पर आ गए. सलमान खान ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह अपनी जबरदस्त बॉडी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाते हैं. सलमान ने जो तस्वीर पोस्ट की, उसमें वह जिम में बैठे अपने फोन में कुछ करते हुए दिख रहे हैं. सलमान ने इस फोटो के साथ लिखा- अभी-अभी वर्क आउट खत्म किया.
सलमान के फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है. लेकिन सुशांत के फैन सलमान को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अभी-अभी किसका करियर खत्म किया? किसी ने लिखा- करमा आपका इंतजार कर रहा है. एक और यूजर ने लिखा- आप सभी को याद दिला दूं कि सुशांत सिंह राजपूत कौन हैं? हम इसके लिए कभी सलमान को माफ नहीं करेंगे.
कुछ यूजर्स ने लिखा- आपके लिए अब दिल से प्यार और इज्जत खत्म हो गई है. सलमान अब हम आपको हीरो से जीरो बनाएंगे. बता दें कि सलमान खान पर दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की मां राबिया में भी गंभीर आरोप लगाए कि सलमान खान ने सूरज पंचोली को उस केस से बचाने के लिए रिश्वत दी थी. इसके अलावा डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने भी सलमान और उनके परिवार वालों पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए.