बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार सलमान खान काफी दिनों से पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस में हैं, जहां से उनकी वीडियो और तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं. यह वीडियो और तस्वीरें सलमान खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं, जो तेजी से वायरल भी हो जाते हैं. हाल ही में सलमान ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ट्रैक्टर चलाते हुए और खेत जोतते हुए नजर आ रहे हैं.

पिछले कुछ दिनों से सलमान खान को खेती का शौक चढ़ा हुआ है और वह लगातार सोशल मीडिया पर खेत में काम करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. सलमान खान का यह नया वीडियो भारी बारिश के बीच शूट किया गया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- फार्मिंग. सलमान खान का नया अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
फैंस सलमान के इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सलमान की इससे पहले एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह मिट्टी में सने हुए नजर आए थे. फोटो में सलमान जमीन पर बैठे हुए थे और उनके पूरे शरीर पर गीली मिट्टी लगी हुई थी. उस तस्वीर के साथ सलमान ने लिखा था- सभी किसानों का सम्मान करें.
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ रणदीप हुड्डा और दिशा पटानी भी मुख्य भूमिका में होंगे. पहले यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन लॉकडाउन की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया है. अब ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्म दीवाली पर रिलीज हो सकती है.