
सलमान खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे हैं. सलमान खान बॉलीवुड सिनेमा के मोस्ट एलिजिबल बैचलर है. सलमान की शादी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहता है. हमेशा लोगों के मन में यही सवाल आता है कि सलमान खान की शादी कब होगी? आखिर सलमान ने शादी क्यों नहीं की? आज हम आपको इसी बारे में बता रहे हैं.
सलमान ने शर्त की वजह से शादी नहीं थी. जिसका राज उनके एक जिगरी दोस्त ने खोला था. सलमान के खास दोस्त और मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने द कपिल शर्मा शो पर कई राज खोले थे. इस दौरान उन्होंने सलमान खान की शादी को लेकर भी एक बड़ी बात कही. साजिद ने कहा था- उन्होंने और सलमान ने साथ में कसम खाई थी कि वो शादी नहीं करेंगे. लेकिन साल 1999 में सलमान अचानक से बोला कि शादी कर लेते हैं. उसके पास तो लड़की थी, पर मुझे ढूंढनी पड़ी. शादी डिसाइड हो गई, कार्ड भी चले गए.
लगभग 25 लोगों की शादी में आना था. लेकिन 4 दिन पहले सलमान बोला यार मेरा शादी का मूड नहीं है. इसके बाद मेरी शादी में वो स्टेज पर आए और बोले पीछे गाड़ी खड़ी है, भाग ले. इस बात को सुनकर वहां मौजूद हर कोई हंसने लगा.