जाने-माने म्यूजिशियन वाजिद खान का कुछ दिन पहले ही निधन हो गया था. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके फैंस और उनका परिवार उन्हें बहुत मिस कर रहा है. हालांकि हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है कि वाजिद खान का पिछले महीने किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. बड़ी बात तो यह है कि वाजिद खान को किडनी किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी भाभी लुबना ने डोनेट की थी.

साजिद खान की पत्नी ने वाजिद खान को अपनी किडनी दी थी. इस बात का खुलासा साजिद और वाजिद की करीबी मित्र और लेखक-फिल्म निर्माता रूमी जाफरी ने किया है. उन्होंने बताया कि जब वाजिद को इस बारे में पता चला तो वह काफी भावुक हो गए थे. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की चीजें फिल्मों में ही होती थी. लेकिन असल जिंदगी में ऐसा बलिदान कौन करता है. वाजिद की भाभी मां समान थी.
वाजिद की भाभी यह नहीं चाहती थी कि इस बारे में उनको पता चले. वह गुप्त तरीके से अपनी किडनी उन्हें देना चाहती थीं. बता दें कि वाजिद खान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें पहले से ही किडनी से जुड़ी समस्या थी. हालांकि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी. साजिद ने खुद इस बात को कंफर्म किया था. वाजिद खान को मुंबई के वर्सोवा मुस्लिम कब्रिस्तान में दफन किया गया था.