बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में ईडी ने शुक्रवार को 15 करोड़ के ट्रांजैक्शन के बाबत केस दर्ज कर लिया है. ईडी ने बुधवार को पटना पुलिस से राजीव नगर थाना में दर्ज केस की कॉपी मांगी थी. बता दें कि सुशांत पिता ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर अभिनेता के अकाउंट से 15 करोड़ निकालने का केस दर्ज करवाया है. जांच में यह बात भी सामने आई है कि रिया और सुशांत ने तीन स्टार्टअप में निवेश किया था.

हाल ही में यह खबर भी मिली है कि पटना पुलिस की टीम के मुंबई पहुंचने के बाद रिया और उसके भाई शोवित चक्रवर्ती ने अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए हैं. साथ ही दोनों फ्लैट छोड़कर कहीं और शिफ्ट हो गए हैं. पटना पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है. जांच में रिया और सुशांत के ज्वाइंट बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी सामने आई है.
सुशांत के पिता ने दर्ज केस में यह भी जिक्र किया है कि सुशांत फिल्मी दुनिया को छोड़कर केरल के कुर्ग में ऑर्गेनिक खेती करना चाहते थे. वह इसके लिए जमीन देखने के लिए महेश के साथ जाने वाले थे. लेकिन रिया ने उन्हें मना कर दिया. खबर है कि पटना पुलिस महेश को प्राइम विटनेस बना सकती है.
पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि सुशांत की मर्जी के खिलाफ रिया और उसकी मां ने स्टाफ मेंबर भी बदल दिए थे. सुशांत के पूर्व बॉडीगार्ड को रिया ने 22 मार्च को हटा दिया था. यहां तक कि सुशांत के परिवार वाले भी उनसे बात नहीं कर पाते थे. रिया के खौफ से सुशांत अपने परिवार वालों से बात करने के बाद अपना मोबाइल भी रिसैट कर देते थे, क्योंकि रिया और उनकी मां को सुशांत का अपने परिवार वालों या दोस्तों से बात करना पसंद नहीं था.