बॉलीवुड अभिनेता अली फजल की मां का हाल ही में निधन हो गया जिससे अभिनेत्री ऋचा चड्ढा बहुत दुखी हैं. अली फजल अपनी मां से बहुत प्यार करते थे. इसी वजह से उनकी गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा को भी उनके निधन का उतना ही दुख है. ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर अली फजल की मां को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने एक वादा भी किया है.

ऋचा चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें अली फजल अपनी मां के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ ऋचा चड्ढा ने लिखा कि आंटी, आपने हमें छोड़ दिया. लेकिन आप हमेशा हमारे पास रहेंगी. मैं आपको हमेशा अपने समय से पहले ही एक महिला के रूप में याद करूंगी. एक पाठक, नारीवादी और कप केक प्रेमी. मैं आपसे वादा करती हूं कि मैं हमेशा आपके बेटे की देखभाल करूंगी. आशा है कि आपको शांति मिलेगी. मैं आभारी हूं कि मुझे आपको जानने का मौका मिला.
बता दें कि इस पोस्ट में ऋचा चड्ढा ने अली को कहा- अली बहादुर बनो, वह आपको दुखी देखना पसंद नहीं करेंगी. अली फजल ने अपनी मां के निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए लिखा था- अब मैं अपना बाकी जीवन सिर्फ तुम्हारे लिए जीऊंगा. मैं तुम्हें याद करूंगा. यही तक था हमारा…. पता नहीं क्यों? आप मेरी रचनात्मकता का स्रोत थीं. आप मेरे लिए सब कुछ थीं आगे अल्फाज नहीं रहे…