
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी सास-बहू की जोड़ियां है, जो कि चर्चा का विषय बनी रहती हैं. इन्हीं में से एक जोड़ी है अमृता सिंह और शर्मिला टैगोर की. आपको बता दें कि अमृता सिंह शर्मिला टैगोर की एक्स बहू है. अमृता ने 16 साल पहले अभिनेता सैफ अली खान से तलाक ले लिया था. आज भी अमृता अपनी सास के साथ नजर आ जाती हैं. खबरों की मानें तो शर्मिला कभी भी अमृता सिंह को अपनी बहू नहीं बनाना चाहती. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तलाक के बाद इन सास-बहू का रिश्ता कैसा है.
इस बात का खुलासा अमृता सिंह की बेटी और शर्मिला टैगोर की नातिन सारा अली खान ने किया था. सारा ने बताया सारा ने बताया- जब फिल्म केदारनाथ रिलीज हुई तो शर्मिला टैगोर ने मां अमृता को मैसेज कर उनकी तारीफ की. सारा ने कहा- मेरी मम्मी और दादी के रिश्ते जैसे भी है. इसके बावजूद दादी ने मां को मैसेज किया जिससे सारा को काफी खुशी हुई. उनकी इस फिल्म ने उनके परिवार को करीब ला दिया. इससे पता चलता है कि दोनों सास-बहू के बीच भी रिश्ते काफी अच्छे हैं.
मीडिया की खबरों की माने तो जब सैफ ने अमृता से शादी की तो उससे 2 दिन पहले ही शर्मीला को इनके बारे में पता चला था. शर्मिला ने अपने बेटे से साफ कह दिया था कि वह अमृता से शादी ना करें. लेकिन सैफ ने किसी की नहीं सुनी और गुपचुप अमृता से शादी करी थी. अमृता से तलाक के बाद सैफ अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. जबकि अमृता अकेले ही अपने बच्चों के साथ अपनी जिंदगी गुजार रही हैं.