रवीना टंडन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. रवीना टंडन ने 1991 में फिल्म पत्थर के फूल से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. साल 2004 में उन्होंने डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थदानी से शादी कर अपना घर बसा लिया. एक समय रवीना टंडन अपने अफेयर को लेकर काफी सुर्खियों में रहती थी.

रवीना टंडन की जिंदगी में तीन लोगों की एंट्री हुई. रवीना टंडन का पहला प्यार अभिनेता अजय देवगन थे. दोनों के बीच फिल्म दिलवाले की शूटिंग के दौरान नज़दीकियां बढ़ी. दोनों के बीच के प्यार काफी बढ़ चुका था. रवीना अजय देवगन के बिना पागल हो जाया करती थी. दोनों के अफेयर की खबरें अखबार की सुर्खियां रहती थी.

रवीना टंडन के बाद अजय देवगन का नाम करिश्मा कपूर के साथ भी जुड़ा. लेकिन रवीना को यह बात बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने सुसाइड करने की भी कोशिश की थी. एक इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन ने यहां तक कह दिया था कि रवीना टंडन को एक मनोचिकित्सक की जरूरत है. वे केवल पब्लिसिटी के लिए मेरा नाम अपने साथ जोड़ रही हैं. इस कारण दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी. एक इंटरव्यू में रवीना ने कहा था- अजय और करिश्मा के बच्चे जेब्रा जैसे पैदा होंगे. जिसको लेकर अजय देवगन काफी नाराज भी हुए थे.
