रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह नई-नई तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में रश्मि देसाई ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसके बाद फैंस उनसे लगातार सवाल पूछ रहे हैं. दरअसल, रश्मि देसाई ने अपने अगले प्रोजेक्ट तमक का फर्स्ट लुक शेयर किया. लेकिन रश्मि ने इसको लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है. रश्मि ने केवल इतना बताया कि 7 जुलाई को तमस की रिलीज डेट है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया है कि आखिरकार तमस क्या है?

रश्मि के फैंस उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि तमस क्या है?….. फिल्म है….. म्यूजिक वीडियो है….. वेब सीरीज है? हालांकि रश्मि ने इसको लेकर चुप्पी साध रखी है. साथ ही उन्होंने फैंस से 7 जुलाई तक इंतजार करने के लिए कहा है. बता दें कि रश्मि देसाई ने इस प्रोजेक्ट का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- घोर तमस है चारों और, शायद ज़्यादा रौशन होगी भौर.
पोस्टर में रश्मि देसाई वाइट कलर के सूट में बहुत ही सुंदर लग रही हैं. देसी अंदाज में उनका यह लुक लोगों को भी काफी पसंद आ रहा है. इस पोस्टर में रश्मि के साथ अभिनेता अधविक महाजन भी दिख रहे हैं. उनका लुक भी बेहद शानदार है. दोनों एक साथ काफी अच्छे दिख रहे हैं. फैंस भी रश्मि और अधविक को एक साथ देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं.
बता दें कि रश्मि देसाई इन दिनों एकता कपूर के शो नागिन 4 में शलाका का किरदार निभा रही हैं. रश्मि देसाई बिग बॉस 13 के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुईं हैं. बिग बॉस के घर में रहते हुए वह अरहान खान के संग अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रंही थीं. बिग बॉस के घर में रहते हुए फैंस को उनके और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच की नोक-झोंक भी बेहद पसंद आई थी.