
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. रश्मि देसाई इन दिनों बहुत खुश हैं. रश्मि देसाई ऐश की जिंदगी जी रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक लग्जरी कार खरीदी है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. रश्मि ने रेंज रोवर गाड़ी खरीदी है, जिसकी कीमत बहुत ज्यादा है. रश्मि देसाई को उनके दोस्तों ने बधाइयां भी दीं.
रश्मि की दोस्त निधि ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रश्मि अपनी नई कार में बैठकर ड्राइव पर जाती हुई नजर आ रही हैं. वह काफी समय से गाड़ी खरीदना चाहती थी. लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से उन्होंने अपने प्लान को आगे टाल दिया था. हालांकि अब उनका सपना पूरा हो गया है.
बता दें कि रश्मि देसाई को अपनी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखने पड़े. रश्मि देसाई जब टीवी सीरियल उतरन में काम कर रहीं थीं तो उन्हें अपने को-स्टार नंदीश संधू से प्यार हो गया था. दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली. लेकिन शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच अनबन होने लगी. धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. नंदीश संधू ने रश्मि देसाई को तलाक दे दिया.
रश्मि देसाई नंदीश संधू से अलग होने के बाद काफी समय तक अकेली रहीं. फिर उनकी जिंदगी में अरहान खान की एंट्री हुई. अरहान खान से रश्मि देसाई प्यार करने लगीं. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि अरहान उन्हें धोखा दे रहे हैं. अरहान पहले से ही शादीशुदा थे. लेकिन उन्होंने रश्मि से यह बात छुपा कर रखी. बिग बॉस 13 के दौरान रश्मि को इस सच्चाई का पता चला, जिसके बाद रश्मि ने उनसे अपना रिश्ता तोड़ लिया. अब रश्मि देसाई अकेले ही खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.