बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक बेहतरीन सितारे हैं, जो अपने स्टाइल और फैशन सेंस को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के उस अभिनेता के बारे में बताने जा रही है जो कि अपने अजीबोगरीब कपड़े पहनने के लिए काफी मशहूर है. एक बार तो इस अभिनेता से डर कर एक छोटी बच्ची रोने लगी थी.

हम बात कर रहे हैं बी-टाउन के जाने-माने अभिनेता रणवीर सिंह की, जो कि अपने खास ड्रेसिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. रणवीर सिंह का ड्रेसिंग स्टाइल अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. उनका ड्रेसिंग सेंस लोगों को काफी हैरान कर देता है. एक बार तो रणवीर सिंह ने अपने लुक से एक छोटी बच्ची को भी रुला दिया था, जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया था

.एक बार रणवीर सिंह के इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह रेड कलर के ड्रेस में नजर आ रहे थे. वीडियो में रणवीर सिंह का सिर ढका हुआ था. साथ ही उन्होंने एक बच्ची को अपनी गोद में लिया हुआ था. जैसे ही उस बच्ची की नजर रणवीर सिंह पर पड़ती है, वो रोने लगती है. बाद में रणवीर सिंह प्यार से उसकी पीठ पर हाथ भी फेरते हैं. लेकिन बच्ची रोते हुए मुंह मोड़ कर अपने पापा के गले लग जाती है. आपको बता दें कि कई बार रणवीर सिंह अपनी अतरंगी स्टाइल के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो चुके हैं.