
6 जुलाई 1985 को जन्मे रणवीर सिंह इन दिनों अपनी पत्नी दीपिका को लेकर सुर्खियों में हैं. रणवीर सिंह की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करती हैं. रणवीर सिंह बॉलीवुड की हिट मशीन बन चुके हैं. वह हर किरदार में खुद को बखूबी ढाल लेते हैं. यही वजह है कि उनकी फिल्में लोगों को काफी पसंद आती हैं. रणवीर सिंह ने फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाए हैं. आज हम आपको रणवीर सिंह की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.
1. पद्मावत

2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में रणवीर सिंह ने नेगेटिव किरदार निभाया. लोगों ने रणवीर सिंह को अलाउद्दीन खिलजी के रूप में बहुत पसंद किया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 282.28 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी मुख्य भूमिका में थे.
2. सिंबा

दिसंबर, 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 239.84 करोड़ का कलेक्शन किया. इस फिल्म में रणवीर एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए. फिल्म में रणवीर सिंह का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला.
3. बाजीराव मस्तानी

2015 में रिलीज हुई इस फिल्म में रणवीर और दीपिका की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 183.75 करोड़ का कारोबार किया. यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई.
4. गली ब्वॉय

पिछले साल रिलीज हुई इस फिल्म में रणवीर और आलिया की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. भारत की तरफ से इसे ऑस्कर के लिए भेजा गया था.
5. गोलियों की रासलीला-रामलीला

ये फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी जिसमें रणवीर और दीपिका की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया. इस फिल्म ने 112 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.