बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जानवरों से बेहद प्यार करते हैं और यह बात सब जानते हैं. रणबीर कपूर के पास कई कुत्ते और बिल्ली हैं. वह अक्सर अपने पेट्स के साथ अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. हालांकि अब यह खबर आ रही है कि रणबीर कपूर पर उन्हीं के पालतू डॉगी ने हमला कर दिया है, जिससे वह घायल हो गए. उनके चेहरे पर घाव आ गए हैं. यह भी बताया जा रहा है कि यह कोई साधारण खरोच नहीं थीं. इसी वजह से उन्हें अस्पताल जाना पड़ा.

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के चेहरे पर उनके डॉगी ने अटैक कर दिया. वह कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे. इसीलिए उन्होंने हॉस्पिटल जाकर डॉक्टर से सलाह ली. मीडिया की खबरों की मानें तो रणबीर के चेहरे पर घाव आया है, जिस वजह से उन्हें अपना इलाज करवाना पड़ा. वैसे रणबीर अक्सर अपने पेट्स के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं.
कुछ दिनों पहले आलिया भट्ट को भी रणबीर के पेट डॉगी लियोनेल के साथ मस्ती करते हुए देखा गया था. रणबीर के वर्क प्रिंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म संजू में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने संजय दत्त का किरदार निभाया था. इस फिल्म को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था. इस फिल्म की वजह से रणबीर कपूर के करियर में चार चांद लग गए.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय जैसे सितारे भी होंगे. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. पहले यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होनी थी. हालांकि कोरोना वायरस महामारी के चलते शायद अब ऐसा नहीं हो पाएगा.