
हिंदी फिल्मों में आजकल किसिंग सीन का दिखाया जाना कोई बड़ी बात नहीं है. ज्यादातर हिंदी फिल्मों में आपको किसिंग सीन देखने को मिल जाएंगे. लेकिन इन किसिंग सीन को शूट करने के दौरान अभिनेत्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि किसिंग सीन शूट करते वक्त अपना आपा खो बैठा था. डायरेक्टर के कट बोलने के बावजूद भी ये अभिनेता खुद को नहीं रोक पाया था.
हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो रणबीर कपूर है. दरअसल फिल्म ये जवानी है दीवानी के एक सीन में उन्हें अभिनेत्री एवलिन शर्मा को किस करना था. जब किसिंग सीन शूट किया गया तो अभिनेता काफी बेकाबू हो गए थे.
डायरेक्टर के कट बोले के थोड़ी देर बाद तक उन्हें इस बात का पता नहीं चला. लेकिन जब उन्हें समझ आया कि कट हो चुका है, तब वह जाकर रुके. इससे पहले भी रणबीर कपूर के कई ऐसे किस्से सामने आ चुके हैं. लोगों का कहना था कि रणबीर सीन में इतना डूब गए थे कि वह कट की आवाज नहीं सुन पाए और इस कारण गड़बड़ हो गई.