
बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए साल 2020 वैसे तो कुछ खास नहीं रहा है. इस साल कई बॉलीवुड सितारे हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए. लेकिन पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड इंडस्ट्री से कुछ अच्छी खबरें भी सामने आईं हैं. बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियों ने अपने फैंस को अपनी प्रेगनेंसी की खबर दी. बता दें कि बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियां प्रेग्नेंट हैं और वह 2021 में बेबी को जन्म देंगी.
अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी प्रेग्नेंट हैं. गुरुवार को ही अनुष्का ने अपने फैंस को प्रेगनेंसी की खुशखबरी दी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जनवरी 2021 में उनके घर में नन्हा मेहमान आने वाला है. बता दें कि अनुष्का और विराट की शादी 2017 में हुई थी. इस कपल की शादी को 3 साल हो चुके हैं. अनुष्का 4 महीने की प्रेग्नेंट हैं.
करीना कपूर

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. वह फरवरी 2021 में अपना दूसरा बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं. खबरों की मानें तो करीना साढ़े 3 महीने की गर्भवती हैं. वह लगभग 4 साल बाद दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. करीना ने अपने बेटे तैमूर को 2016 में जन्म दिया था.