
2008 में रिलीज हुई फिल्म भूतनाथ आपमें से ज्यादातर लोगों ने देखी होगी. यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जूही चावला, शाहरुख खान, राजपाल यादव जैसे कई सितारे नजर आए थे. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक भूत का किरदार निभाया था. इस फिल्म में इन सब कलाकारों के अलावा एक बच्चा भी था, जिसका नाम बंकू था.

बंकू का किरदार फैंस को बहुत अच्छा लगा था. बता दें कि बंकू का किरदार अमन सिद्दीकी ने निभाया था. अमन सिद्दीकी अब काफी बड़े हो चुके हैं और बेहद हेंडसम और स्मार्ट दिखने लगे हैं. अमन सिद्दीकी ने बेहद कम उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था और बहुत लोकप्रियता भी हासिल कर ली थी. हालांकि अब वह फिल्मी दुनिया से दूर हैं.
अमन सिद्दीकी को फिल्म भूतनाथ के बाद कई ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए एक्टिंग से दूरी बना ली. हालांकि वह कुछ विज्ञापनों में नजर आए. अमन ने दसवीं की परीक्षा में 90% अंक हासिल किए थे. फिलहाल अमन अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान दे रहे हैं. लेकिन भविष्य में अगर उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलेंगे तो वह जरूर करेंगे. यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू में कही थी.