कलर्स टीवी के पॉपुलर शो ‘नागिन 4’ का जल्द ही अंत होने वाला है. एकता कपूर ने कुछ समय पहले ही ‘नागिन 5’ की घोषणा कर दी थी. ‘नागिन 4’ के खत्म होने से पहले ही नागिन 5 का प्रोमो भी सामने आ गया है. बता दें कि जबसे ‘नागिन 5’ की आधिकारिक घोषणा की गई थी तो इस शो में लीड एक्ट्रेस को लेकर कई अभिनेत्रियों के नाम सामने आए थे. हालांकि प्रोमो सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि ‘नागिन 5’ में हिना खान नजर आएंगी.

लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि वह अगले पार्ट की लीड एक्ट्रेस हिना होंगी या कोई और. ‘नागिन 5’ का जो प्रोमो सामने आया है, उसमें हिना का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाया गया है. इससे यह साफ हो गया है कि हिना शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. प्रोमो में हिना खान देसी अवतार में नजर आ रही हैं. उनका लुक लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है.
बता दें कि इससे पहले ‘नागिन 5’ का एक पोस्टर भी जारी किया गया था, जिसमें हिना खान की केवल आंखें ही दिखाई दे रही थीं. उनका चेहरा नहीं दिखाया गया था. वैसे हिना खान की मौजूदगी से इस शो की टीआरपी में जबरदस्त इजाफा हो सकता है. बता दें कि नागिन 4 का क्लाइमेक्स जल्द ही प्रसारित हो जाएगा. क्लाइमेक्स में निया शर्मा अपने दुश्मनों से बदला लेती हुई नजर आएंगी.