टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय 3 महीने से भारत में नहीं, बल्कि यूएई में रह रही हैं. खबरों के मुताबिक, वह किसी मैगजीन के फोटोशूट के लिए दुबई गईं थीं. लेकिन लॉकडाउन की वजह से वो वहीं फंस गईं और अभी तक भारत वापस नहीं आ पाई हैं. लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को लगातार अपडेट देती रहती हैं.

मौनी रॉय सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जो फैंस को भी बहुत पसंद आती हैं. मौनी रॉय की तस्वीरों से उनकी लाइफस्टाइल के बारे में भी काफी कुछ पता चलता है. उनके कपड़ों से लेकर एसेसरीज सभी चीजें महंगे ब्रांड्स की होती हैं. मौनी रॉय की एक तस्वीर इन दिनों काफी सुर्खियों में है. इस तस्वीर में मौनी रॉय के हाथ में एक हैंडबैग नजर आ रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौनी रॉय के हाथ में जो बैग दिख रहा है, वह Chanel कंपनी का है, जिसकी कीमत बहुत ज्यादा है. इस कंपनी के बैग की कीमत 3200 डॉलर से लेकर 5800 डॉलर के बीच है. भारतीय करंसी में इसकी कीमत लगभग 4 लाख 40 हजार रुपए है. मौनी रॉय का यह बैग अगर मीडियम रेंज का भी है तो इसकी कीमत 3.5 लाख से ज्यादा है. इस कीमत में तो आप एक कार भी खरीद सकते हैं.
मौनी रॉय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर भी मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म का प्रोडक्शन का काम भी अभी बाकी है. कोरोना वायरस के चलते थियेटर बंद होने की वजह से रिलीज डेट पर असर पड़ सकता है. फिल्म की रिलीज आगे बढ़ सकती है. मौनी रॉय आखिरी बार फिल्म मेड इन चाइना में नजर आई थीं.