पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की लोकप्रियता काफी बढ़ी है. आम से लेकर खास तक हर कोई सोशल मीडिया पर अपना काफी समय बिताता है. बॉलीवुड सितारे अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं. फैंस अपने फेवरेट स्टार्स के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. इसी वजह से वह उन्हें सोशल मीडिया पर भी फॉलो करते हैं. हालांकि किस सेलेब के फॉलोअर्स सबसे ज्यादा हैं, यह एक सवाल है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की बात करें तो अमिताभ बच्चन यहां सब पर भारी हैं.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 43.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अमिताभ ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह लगातार कुछ न कुछ ट्वीट करते रहते हैं. वह अब तक कितने ट्वीट कर चुके हैं, इसका भी पूरा हिसाब रखते हैं. फिलहाल अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. वह नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन वह ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और लगातार अपने फैंस के लिए पोस्ट कर रहे हैं.
सलमान-शाहरुख में कड़ी टक्कर
सलमान खान के ट्विटर पर 41.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं तो वहीं शाहरुख के 40.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. दोनों के बीच कड़ी टक्कर है. हालांकि यह दोनों अभिनेता ट्विटर पर उतने ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, जितने बिग बी हैं. हालांकि, समय-समय पर दोनों ही अभिनेता अपने फैंस से रूबरू होते रहे हैं.
एक्ट्रेसेस में टॉप पर हैं दीपिका पादुकोण
अगर एक्ट्रेसेस की बात करें तो दीपिका पादुकोण टि्वटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. ट्विटर पर दीपिका के 27.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं. हालांकि इंस्टाग्राम पर दीपिका के फॉलोअर्स की संख्या 50 मिलियन के पार पहुंच गई है. वैसे आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि फॉलोवर्स की संख्या बढ़ती घटती रही है. इस वजह से आंकड़ो में बदलाव हो सकता है.