
फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से रातों-रात लोकप्रियता पाने वाली मंदाकिनी तो आप सबको याद होंगी. ये फिल्म 1985 में रिलीज हुई थी. इन फिल्म में मंदाकिनी ने झरने में नहाने वाला सीन देकर सनसनी मचा दी थी. फिल्म लोगों ने कई-कई बार देखी. मंदाकिनी ने अपनी पहचान एक बोल्ड एक्ट्रेस ने बनाई. उन्होंने अपनी बिंदास अदाओं से लोगों का दिल जीता. लेकिन 80 के दशक में अचानक से वह फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं.

मंदाकिनी ने अपने करियर में डांस-डांस, शेषनाग, जीते हैं शान से, जीवा, हवालात, कमांडो जैसी 42 फिल्मों में काम किया. लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं. मंदाकिनी का 30 जुलाई, 1969 को जन्म हुआ था. उनका असली नाम यास्मीन जोसेफ था.

बचपन से ही मंदाकिनी की एक्टिंग में दिलचस्पी थी. उन्हें केवल 16 साल की उम्र में ही पहला ब्रेक मिल गया था. मंदाकिनी का नाम दाऊद इब्राहिम के साथ भी जुड़ा था, जिस वजह से उनका फिल्मी करियर तबाह हो गया. मंदाकिनी ने 1995 में बुद्धिस्ट संत काग्यूर रिनपोचे के साथ शादी कर ली.

फिलहाल वह मुंबई में एक तिब्बती हर्बल सेंटर चलाती हैं और लोगों को तिब्बती योगा सिखाते हैं. उन्होंने अपना धर्म भी बदल लिया है. अब वह बौद्ध धर्म अपना चुकी हैं. मंदाकिनी के दो बच्चे हैं. उनके बेटे का नाम रब्बील और बेटी का नाम राब्जे है.

मंदाकिनी फिलहाल अपनी फैमिली लाइफ में व्यस्त हैं और उन्होंने फिल्मी दुनिया से पूरी तरह से दूरी बना रखी है. मुंबई में रहने के बावजूद लंबे समय से मंदाकिनी ने खुद को फिल्मी पार्टियों और शोर शराबे से दूर रखा है. हालांकि अब उनका बेटा रब्बील बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रहा है.