एक्ट्रेस प्राची तेहलान को आप सबने सीरियल ‘दिया और बाती हम’ में देखा होगा. इस सीरियल में उन्होंने आरजू नाम की लड़की का किरदार निभाया था. अब जल्द ही प्राची तेहलान शादी करने जा रही है. शुक्रवार को उनके घर शहनाइयां बजने वाली हैं. प्राची तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई फिल्म मामंगम में भी नजर आई थीं.

7 अगस्त को प्राची दिल्ली के कारोबारी और वन्य जीव संरक्षक रोहित सरोहा के साथ सात फेरे लेंगी. दोनों एक-दूसरे को पिछले 8 सालों से डेट कर रहे हैं. बता दें कि सगाई और शादी का कार्यक्रम एक ही दिन में होगा. पहले सुबह के समय सगाई होगी और शाम को शादी होगी.
प्राची ने अपनी शादी का प्लान शेयर किया. उन्होंने बताया कि सरकार के नियमों के हिसाब से शादी में 50 लोग ही शामिल होंगे और सभी मेहमान मास्क पहनकर आएंगे. अगर कोई मास्क पहनकर नहीं आता है तो उन्हें कार्यक्रम स्थल पर ही मास्क उपलब्ध करवाया जाएगा. बता दें कि प्राची की शादी दिल्ली सीमा पर स्थित एक फार्महाउस पर होने जा रही है.
शादी समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखने की तैयारी की गई है. प्राची ने बताया कि कार्यक्रम जहां होंगे, खाने की व्यवस्था उससे बिल्कुल अलग दूसरे स्थान पर की गई है. सोमवार से वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. बता दें कि प्राची तेहलान टीवी सीरियल दीया और बाती हम के अलावा सीरियल इक्यावन में भी नजर आईं थीं.