बी-टाउन से अक्सर कास्टिंग काउच की खबरें आती रहती है. जब से मी टू कैंपन की शुरुआत हुई है, कई अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुए यौन शोषण की घटना का खुलासा किया है. आज हम आपको सावित्री के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अनु मलिक पर स्कूल के दिनों में गंदी हरकत करने के गंभीर आरोप लगाए थे. उस समय ये अभिनेत्री केवल 15 साल की थी.

अभिनेत्री श्वेता पंडित ने मी टू आंदोलन का आभार व्यक्त करते हुए सिंगर अनु मलिक पर यौन दुराचार का आरोप लगाया था. उन्होंने खुलासा किया था कि उस वक्त मैं केवल 15 साल की थी और स्कूल में पढ़ती थी. जब अनु मलिक ने उनसे गाने के बदले किस की डिमांड की थी.
श्वेता ने ट्वीट करते हुए लिखा था- 2019 में भी हम पीड़ितों से ही सवाल किया जा रहा है. दो दशक एजेंसी में प्रोफेशनल सिंगल होने के बाद भी, कुछ संकीर्ण दिमाग वाले पूछ रहे हैं, हमने तब क्यों नहीं किया? वास्तव में लूजर्स? कल्पना कीजिए कि अगर मैं 2001 में स्कूल की बच्ची होती तो मैं क्या बोलती? #MeToo के लिए भगवान का शुक्र है.