मुंबई में कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा है. हालांकि लोग अपने जरूरी कामों पर चलते घर से बाहर निकल रहे हैं. बॉलीवुड स्टार्स घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. लेकिन अब अपने काम के लिए उन्हें भी घर से बाहर निकलना पड़ रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी हाल ही में अपने डॉगी के साथ बांद्रा में स्पॉट हुईं थीं. इस दौरान उन्होंने मास्क भी लगाया हुआ था. मलाइका अब एक बार फिर से अपने घर से बाहर निकलीं. वह पूरे 4 महीने बाद सैलून पहुंचीं.

मलाइका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की और यह जानकारी दी. इस तस्वीर में मलाइका सैलून में हेयर ट्रीटमेंट लेती हुई नजर आ रही हैं. मलाइका ने फोटो में ब्लैक जैकेट पहनी हुई है और उन्होंने चेहरे पर मास्क भी लगाया हुआ है. उनके ठीक पीछे खड़ी बार्बर भी मास्क पहने बैठी हुई नजर आ रही है.

बता दें कि मलाइका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और वह अपने फैंस को हेल्दी रहने के टिप्स भी देती रहती हैं. वह अक्सर ऐसे वीडियो शेयर करती हैं कि कैसे घर के किचन में मौजूद चीजों से ही लोग हेल्दी रह सकते हैं. मलाइका अक्सर अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. लॉकडाउन के दौरान मलाइका ने एक वीडियो शेयर कर इम्यूनिटी बूस्टर की भी रेसिपी शेयर की थी.
बता दें कि मलाइका, अर्जुन कपूर संग अफेयर को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में मलाइका ने एक तस्वीर शेयर कर लिखा था- झुर्रियों का मतलब है कि आप हंसे हैं, भूरे बालों का मतलब है कि आपने परवाह की है और निशान का मतलब है कि आपने जिया है. इस पोस्ट को अर्जुन कपूर ने भी कॉपी किया था. बता दें कि दोनों अपने रिश्ते को ऑफिशियली स्वीकार कर चुके हैं. लेकिन अभी तक दोनों ने अपनी शादी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.