
माधुरी दीक्षित 90 के दशक की मशहूर अदाकारा रही हैं, जिनको लोग धक-धक गर्ल के नाम से भी जानते हैं. माधुरी ने महज 3 साल की उम्र से ही कत्थक सीखना शुरू कर दिया था. माधुरी दीक्षित आज भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं. माधुरी दीक्षित ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर अपनी बहन के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में माधुरी को पहचान पाना मुश्किल था.

इस तस्वीर में माधुरी दीक्षित के साथ जो दूसरी लड़की नजर आ रही है, वह उनकी बहन है. यह तस्वीर काफी पुरानी है. बता दें कि माधुरी दीक्षित की दो बहने हैं, जिनके नाम रूपा दीक्षित और भारती दीक्षित है. रूपा दीक्षित माधुरी से भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं. रूपा आम इंसानों की तरह जिंदगी जीना पसंद करती हैं. यही वजह है कि वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं.

सोशल मीडिया पर भी रूपा का कोई अकाउंट नहीं है. हालांकि माधुरी अक्सर अपनी बहन के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि माधुरी की बहन उनसे भी ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं. माधुरी दीक्षित की दूसरी बहन भारती दीक्षित भी उनकी तरह ही ट्रेंड कत्थक डांसर हैं. इसके अलावा भारती के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है.

माधुरी दीक्षित ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म अबोध से की थी, जो 1984 में रिलीज हुई थी. इसके बाद माधुरी ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं. 1999 में माधुरी ने भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर ली. माधुरी और श्री राम के दो बेटे हैं. राम नेने हार्ट सर्जन हैं.