कोरोना वायरस महामारी की वजह से पूरी दुनिया का कामकाज ठप हो गया था. बॉलीवुड में भी फिल्मों की शूटिंग बंद थी. इस वजह से नई फिल्में रिलीज भी नहीं हो पाईं. हालांकि अब सब कुछ धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. इसी बीच खबर मिली है कि मशहूर अभिनेत्री डायना पेंटी जल्द ही एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसका नाम शिद्दत है.

अपनी आगामी फिल्म को लेकर डायना पेंटी ने कहा- शिद्दत लोगों के बीच प्यार और मजबूत संबंधों की एक सुंदर कहानी है. इसमें प्यार शब्द गहरा और भरोसेमंद भी है. डायना पेंटी ने बताया कि मैं आमतौर पर प्रेम कहानी टाइप इंसान नहीं हूं. लेकिन जब मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो मुझे यह काफी पसंद आई.
बता दें कि इस फिल्म में डायना पेंटी के अलावा मोहित रैना, राधिका मदान और सनी कौशल जैसे सितारे भी नजर आएंगे. कुणाल देशमुख के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में डायना पेंटी और मोहित कपल के रूप में होंगे.राधिका मदान और सनी कौशल की जोड़ी बनेगी.
फिल्म की कहानी श्रीधर राघवन और धीरज रतन की है, जबकि दिनेश विजान द्वारा फिल्म का निर्माण हो रहा है. डायना पेंटी अब तक खानदानी शफाखाना, हैप्पी फिर भाग जाएगी, परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण, लखनऊ सेंट्रल, हैप्पी भाग जाएगी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.