अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. सोमवार को इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर दी गई. हाल ही में अक्षय कुमार ने यूट्यूब पर हुए एक ऑनलाइन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म लक्ष्मी बम में अपने किरदार को लेकर एक मजेदार किस्सा शेयर किया. दरअसल कार्यक्रम के होस्ट वरुण धवन ने अक्षय कुमार से पूछा कि उनके लिए फिल्म में साड़ी पहनने का अनुभव कैसा रहा. तो अक्षय ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए पहली बार साड़ी पहनी है.

अक्षय ने कहा- यह एक गरिमामय पहनावा है. हर साइज़ के इंसान में फिट हो जाती है. अक्षय ने हैरानी जताते हुए आगे कहा कि वह इसके लिए महिलाओं की तारीफ करते हैं कि वह कैसे साड़ी पहनकर घर का सारा काम कर लेती हैं, ऑफिस जाती हैं, दौड़कर बस-ट्रेन पकड़ लेती हैं. मजाल है कि पल्लू 1 इंच भी इधर-उधर हो जाए.
अक्षय ने कहा- मेरे लिए साड़ी पहनना अपने आप में एक अनुभव रहा. शूटिंग के पहले एक-दो दिन तो साड़ी खुल जाया करती थी. डांस और फाइट करना तो बहुत ही मुश्किल था. मुझे तो कुछ दिन साड़ी पहनकर चलने में भी परेशानी हुई थी. शॉट खत्म होते ही स्टाइलिस्ट आकर साड़ी संभाल लेते थे.
बता दें कि अक्षय ने फिल्म के पोस्टर भी सोशल मीडिया पर शेयर किए और लिखा- अपने घर के आराम में लक्ष्मी बम का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखिए. दो बातों की गारंटी है- हंसोगे भी और डरोगे भी. बता दें कि लक्ष्मी बम एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.