बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले ज्यादातर सितारे लंबे समय तक लिव-इन में रहने के बाद शादी करते हैं. आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि एक अभिनेता के प्यार में पड़कर शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी. लेकिन शादी के 5 सालों बाद इस अभिनेत्री की हालत कुछ ऐसी हो गई है.

हम बात कर रहे हैं जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा की. कोंकणा सेन शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में रही. आपको बता दें कि कोंकणा सेन शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थी. कोंकणा ने 1983 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बंगाली फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की. कोंकणा सेन ने अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया. अपने अभिनय के साथ-साथ कोंकणा ने लव-लाइफ लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरी.

कोंकणा और अभिनेता रणवीर शौरी की मुलाकात फिल्म ‘आजा नच ले’ के सेट पर हुई थी. इसी दौरान दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और दोनों के अफेयर के चर्चे शुरू हो गए. इसी दौरान कोंकणा प्रेग्नेंट हो गई. शादी से पहले प्रेग्नेंट होने के कारण कोंकणा और रणवीर शौरी ने जल्दबाजी में शादी की. साल 2010 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

शादी के कुछ महीने बाद ही कोंकणा ने अपने बेटे हारून को जन्म दिया. 2010 में शादी के बंधन में बंधे रणवीर शौरी और कोंकणा सेन शर्मा 5 साल बाद 2015 में अलग रहने लगे. सोशल मीडिया पर दोनों ने अलग रहने का ऐलान किया. अलग रहने के बाद दोनों का तलाक भी हो गया. आज कोंकणा अकेले ही अपना जीवन बिता रही हैं. कोंकणा को अपने बेटे की कस्टड़ी मिली है और वे सिंगल मदर के रूप में अपने बेटे की परवरिश कर रही हैं.