
बॉलीवुड और टीवी के जाने-माने अभिनेता शिवाजी साटम को तो आप सब जानते ही होंगे, जिन्होंने सालों तक सोनी टीवी के मशहूर शो सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाया. यह शो कुछ महीनों पहले ही बंद हुआ है. इस शो का हर किरदार बहुत ज्यादा मशहूर हो गया, चाहे वह ऑफिसर अभिजीत का हो या फिर दरवाजा तोड़ने वाले दया का.

यह तीनों कलाकार इस शो के बड़े सितारे रहे. लेकिन क्या अब शिवाजी साटम के रियल लाइफ बेटे के बारे में जानते हैं, जो खुद एक बहुत बड़े एक्टर हैं? शिवाजी साटम टीवी सीरियलों में ही नहीं कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. शिवाजी साटम ने मराठी फिल्में भी की हैं. हालांकि फिल्मों में आने से पहले वह एक बैंक में नौकरी करते थे.

शिवाजी साटम के बेटे का नाम अभिजीत साटम है, जो मराठी फिल्मों के जाने-माने एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने कई सारी मराठी फिल्मों का निर्देशन भी किया है. यानि अगर हम ये कहे कि शिवाजी साटम टीवी की दुनिया में जितने प्रसिद्ध हैं, उनके बेटे मराठी फिल्मों में उतने ही सक्रिय हैं तो कुछ गलत नहीं होगा.

अभिजीत साटम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और बहुत पॉपुलर हैं. अभिजीत साटम ने जानी-मानी मराठी एक्ट्रेस मधुरा वेलंकर से शादी की है. दोनों की शादी को कई साल बीत चुके हैं. अक्सर यह कपल सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरें शेयर करता रहता है.