
बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्रियां अपने हुनर के अलावा अपनी खूबसूरती की वजह से भी काफी पॉपुलर हैं. लेकिन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी एक से बढ़कर एक खूबसूरत अभिनेत्रियां हैं. पंजाबी फिल्मों की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जो खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं.
नीरू बाजवा

नीरू बाजवा ने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘मैं सोलह बरस की’ से की थी. हालांकि बॉलीवुड में उनको कुछ खास सफलता नहीं मिली. नीरू बाजवा ने इसके बाद 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘असा नु मान वत्ना दा’ से पंजाबी सिनेमा में एंट्री की.
धृति सहारन

धृति सहारन एक्टिंग के अलावा सिंगिंग भी बहुत अच्छी करती हैं. धृति सहारन को टीवी शो ‘सड्डा हक’ से लोकप्रियता मिली. वह पंजाबी फिल्मों में भी काम करती हैं.
मैंडी टखर

मैंडी टखर की गिनती पंजाबी की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है. उन्होंने इश्क गरारी, तू मेरा बाई मैं तेरा बाई, शडी बखरी है शान और मिर्जा द अनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्मों में काम किया है. वह अपनी खूबसूरती को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं.
सारा गुरपाल

सारा गुरपाल पंजाबी की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. वह ‘डांगर डॉक्टर जेली’ और ‘मंजी बिष्ट’ जैसी पंजाबी फिल्में कर चुकी है. इसके अलावा उनके गाने भी सुपरहिट होते हैं.
हिमांशी खुराना

हिमांशी खुराना को तो आप सब जानते ही होंगे, जो पंजाबी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस हैं. वह बिग बॉस सीजन 13 में भी नजर आ चुकी हैं. हिमांशी बेहद खूबसूरत है.
मोनिका गिल

मोनिका गिल अंबरसरिया, कप्तान, सरदार जी 2 और सत श्री अकाल इंग्लैंड जैसी कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने 2016 में रिलीज़ हुई फ़िल्म अंबरसरिया से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.