बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले ज्यादातर सितारे बचपन से अमीर नहीं थे. मेहनत करके इन सितारों ने इस दुनिया में अपना नाम कमाया. आज हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके पास कभी खाने को पैसे नहीं थे. इस अभिनेता को उसके दोस्त ने भी घर से निकाल दिया था. लेकिन आज ये अभिनेता बॉलीवुड का बड़ा स्टार है.

हम बात कर रहे हैं अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की. नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अभिनय लोगों को काफी पसंद आता है. एक इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने जीवन के अच्छे और बुरे समय को याद करते हुए कहा था- कभी अच्छा समय आया, तो कभी बुरा. मैं मानता हूं कि अच्छा समय भी थोड़े समय के लिए आता है और बुरा समय भी. पर जब बुरा समय गुजरने के बाद अच्छा समय आता है तो आपको पता होता है कि आपको ज्यादा उड़ना नहीं चाहिए.

आगे अभिनेता ने कहा- मैं कलाकार बनने के लिए मुंबई तो आया था, पर आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. कई बार तो सुबह के नाश्ते में चाय और पारले जी बिस्किट, दोपहर के खाने में भी चाय और पारले जी बिस्किट और रात का भोजन भी यही होता था. किसी दोस्त के लिए 10 से 15 दिन रह लिए. एक दिन उसने भी कह दिया- मेरा राशन खत्म हो गया है, अब निकल लो. तो किसी दूसरे दरवाजे पर दस्तक देते हैं. दिन बदलते हैं, समय बीतता है, आज भी मैं एक आम इंसान हूं.