Kishwer Merchant-Suyyash Rai Home Inside Pics: किश्वर मर्चेंट और सुयश राय की जोड़ी को देखकर ऐसा लगता है, जैसे भगवान ने इन्हें एक-दूसरे के लिए ही बनाया है. किश्वर और सुयश की शादी 16 दिसंबर 2016 को हुई थी. जल्द ही इस कपल की शादी को 4 साल भी पूरे हो जाएंगे. इस कपल की शादी में टीवी इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां शामिल हुईं थीं.

शादी से पहले दोनों 6 साल तक एक-दूसरे को डेट करते रहे थे. किश्वर और सुयश की शादी बहुत धूमधाम से हुई थी. इन दोनों की प्रेम कहानी सीरियल प्यार की एक कहानी के सेट पर हुई थी. सुयश अपने दोस्त विवियन डीसेना से मिलने सीरियल के सेट पर जाते थे, तभी उनकी किश्वर से मुलाकात हुई.

फिर फोन पर दोनों बातचीत करने लगे. आपको बता दें किश्वर उम्र में सुयश से 8 साल बड़ी हैं. लेकिन इनके बीच उम्र का फासला मायना नहीं रखता है. दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर इस कपल की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं.

किश्वर और सुयश का अंधेरी वेस्ट लोखंडवाला में एक पॉश सोसाइटी में आलीशान अपार्टमेंट है. दोनों का घर बेहद खूबसूरत और कलरफुल है. बता दे कि घर की मेन डोर के साइड की दीवार पर एक नेमप्लेट लगी हुई है, जिस पर इंग्लिश में SUKISH लिखा है. किश्वर और सुयश की जोड़ी को इंडस्ट्री में प्यार से SUKISH कहा जाता है.

किश्वर और सुयश ने अपने घर को बहुत प्यार से सजाया है. इस घर के हर कोने में इस कपल की कलरफुल पर्सनैलिटी की झलक देखने को मिलती है. बता दें कि बिग बॉस के नौवें सीजन में किश्वर और सुयश ने एक साथ पार्टिसिपेट किया था. इस दौरान इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आई थी.
