बॉलीवुड डीवा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. कैटरीना कैफ पिछले 15 सालों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं और वह बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हैं. कैटरीना अब तक टाइगर, टाइगर जिंदा है, अजब प्रेम की गजब कहानी, भारत, नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

कैटरीना कैफ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. उनका कई अभिनेताओं के साथ भी रह चुका है. कैटरीना कैफ पिछले 17 सालों से मुंबई में रह रही हैं. हालांकि उनका मुंबई में खुद का घर नहीं है, क्योंकि वह भारत की नागरिक नहीं है.

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) मुंबई के अंधेरी वेस्ट में मौर्या हाउस नाम की बिल्डिंग में रहती हैं. उनकी बहन इसाबेल कैफ भी उन्हीं के साथ रहती हैं. बता दें कि कैटरीना कैफ ने एक अपार्टमेंट किराए पर लिया है.

कैटरीना कैफ अपने घर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. कैटरीना कैफ का घर बेहद आलीशान है. कैटरीना कैफ ने अपने घर के एक-एक कोने की सजावट का विशेष ध्यान रखा है. उनके घर का फर्नीचर बेहद एंटीक है.

कैटरीना (Katrina Kaif) को जब काम से फुर्सत मिलती है तो वह अपने घर की बालकनी में सब्जियां भी उगाती हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले गाजर उगाए थे जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर भी की थीं.

कैटरीना को किताबों का भी बेहद शौक है. उन्होंने अपने घर में एक यूनिक-सा बुक सेल्फ भी रखा है. कैटरीना अक्सर अपने घर के टेरिस पर वर्कआउट भी करती हैं, जिसकी वीडियो वह सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
