आप सब ने स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ मशहूर टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की तो देखा ही होगा. अब इस धारावाहिक का दूसरा भाग टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है. इस धारावाहिक के पहले भाग में अभिनेत्री श्वेता तिवारी और अभिनेता सीजेन खान नजर आए थे, जिन्होंने धारावाहिक में प्रेरणा और अनुराग बसु का किरदार निभाया था.

हाल ही में इस धारावाहिक में अनुराग बसु का किरदार निभाने वाले अभिनेता सीजेन खान की कुछ फोटो सामने आई है, जिन्हें देखकर अभिनेता को पहचान पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है. सीजेन खान की जो फोटो सामने आई है उसमें अभिनेता के गाल पिचके हुए हैं और बाल बिखरे हुए नजर आ रहे हैं. अभिनेता की यह फोटो उनके फैन पेज काफी वायरल हो रही है.

आपको बता दें कि सीजेन खान 43 साल की हो चुके है और जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर सकते हैं. सीजेन खान एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की से रातों-रात स्टार बन गए थे. ऐसा भी बताया जाता है कि इस सीरियल की शूटिंग के दौरान सीजेन खान और श्वेता तिवारी एक-दूसरे को डेट भी करने लगे थे. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिक पाया. आज सीजेन खान काफी बदल गए हैं और उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल हो गया है.