बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) लॉकडाउन के दौरान से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपने फैंस के साथ (#AskKartik) सवाल-जवाब का सेशन रखा. इस दौरान फैंस ने उनसे कई तरह के सवाल पूछे, जिसका उन्होंने जवाब दिया. लेकिन एक फैन ने कार्तिक आर्यन से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा, जिस पर कार्तिक आर्यन ने बहुत ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया.

दरअसल फैन ने कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) से पूछा- शादी कब करनी है? तो अभिनेता ने लिखा- अभी शादी करने का सही वक्त है और खर्चा भी नहीं होगा. कार्तिक आर्यन के इस जवाब पर लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. लोगों को कार्तिक आर्यन का जवाब बेहद ही पसंद आ रहा है. कार्तिक आर्यन ने शादी से जुड़े एक और सवाल का मजेदार जवाब दिया.
एक और फैन ने कार्तिक से पूछा था कि क्या उन्होंने भी लॉकडाउन में शादी कर ली है? तो इस पर कार्तिक आर्यन बोले- जिस हिसाब से चल रहा है, लगता है बच्चा भी लॉकडाउन में हो जाएगा. कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) इसके बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कार्तिक आर्यन से कुछ फैंस ने उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में पूछा. तो अभिनेता ने जवाब दिया- फिल्म मैं ले आऊंगा. आप लोग बस वैक्सीन के लिए प्रार्थना करो.
बता दें कि कुछ ही देर में कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) का हैशटैग ट्रेंड करने लगा. तो एक फैन ने कार्तिक से यह भी पूछा कि आप ट्रेंड कर रहे हैं. तो आपकी मम्मी का कैसा रिएक्शन होगा. इस पर कार्तिक ने जवाब दिया- अब एक हफ्ता रिलेटिव्स के बीच में भाव खाएंगी. कार्तिक आर्यन ने इस दौरान यह भी खुलासा किया कि अमिताभ बच्चन उनके फेवरेट एक्टर हैं.