टीवी हो या बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री यहां काम करने वाली ज्यादातर अभिनेत्रियां बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और हॉट दिखती है. ये अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती पर पैसा पानी की तरह बहाती है. लेकिन आज हम आपको उस अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि अपनी पहली फिल्म में लड़कों जैसी नजर आती थी. इस कारण लोग इस अभिनेत्री का काफी मजाक भी उड़ाते थे. लेकिन आज ये अभिनेत्री परियों जैसी खूबसूरत दिखती है.

हम बात कर रहे हैं 90 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री करिश्मा कपूर की. फिल्म प्रेम कैदी से करिश्मा कपूर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म की रिलीज के बाद करिश्मा की लुक का काफी मजाक उड़ाया गया. एक इंटरव्यू के दौरान करिश्मा ने बताया कि उन्होंने कई रिजेक्शन भी झेले, जिस कारण उनकी कई रातें रोते हुए बीती थी.

लेकिन 1996 में फिल्म राजा हिंदुस्तानी से करिश्मा कपूर की किस्मत चमक गई. इस फिल्म में करिश्मा का मेकओवर किया गया. करिश्मा के लुक ने इस फिल्म में चार चांद लगा दिए और उनके अभिनय की भी बहुत ज्यादा तारीफ की गई. इस फिल्म के बाद करिश्मा कपूर को कई बड़ी फिल्में ऑफर की गई. आज करिश्मा कपूर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखती है.