
करीना कपूर खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. करीना अपने ड्रेसिंग स्टाइल और फैशन सेंस को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. करीना कपूर को फैशन क्वीन भी कहा जाता है. करीना का पाजामा से लेकर चप्पल पहनकर निकलने का लुक लोगों को काफी पसंद आता है. कुछ दिनों पहले करीना कपूर ने अपने पति संग एक टॉप पहन कर फोटो शूट करवाया था. यदि आप उस टॉप की कीमत जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. आइए जानते हैं

करीना ने फोटोशूट में जो टॉप पहना था वो आम लोगों के बजट में है. करीना का यह टॉप इतना सस्ता है कि आप लोग इसे आसानी से खरीद सकते हैं. करीना को सैफ अली खान के साथ एक कमर्शियल सूट में एक शर्ट-टॉप में देखा गया था. आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि करीना के इस आउटफिट की कीमत केवल 5,000 रुपए है. आपको बता दें कि करीना का यह शर्ट APPAPOP ब्रांड का है, जिसकी कीमत केवल 4,999 रुपए है.

ऐसा पहली बार नहीं है जब करीना के आउटफिट के प्राइस ने सभी को हैरान किया हो. अक्टूबर 2020 में भी करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति सैफ के साथ एक विज्ञापन का वीडियो शेयर किया था. लेकिन लोगों ने विज्ञापन की बजाय करीना के ड्रेस को काफी पसंद किया. करीना ने अपनी इस बैकलेस ड्रेस में अपने बेबी बंप को हाइलाइट किया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि करीना ने वीडियो में जो ड्रेस पहनी थी, वो जारा ब्रांड की थी और वो केवल 3,614 रुपए की थी.

