कॉमेडी शो द कपिल शर्मा की शूटिंग शुरू हो चुकी है. शूट के पहले ही दिन कपिल शर्मा ने भारती सिंह संग मिलकर एक जबरदस्त फनी वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों ही छोटे बच्चे के रूप में नजर आ रहे हैं और बेहद फनी लग रहे हैं. इस वीडियो में कपिल भारती से पूछते हैं कि आपकी जो यह खूबसूरत स्माइल है, इसका राज क्या है. इस पर भारती जोर-जोर से हंसने लगती हैं. यह देखकर फैंस भी लोटपोट हो जाते हैं.

ये वीडियो फैंस को खूब पसन्द आ रही है. अब तक यह वीडियो 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कपिल और भारती सिंह वीडियो में बेबी फिल्टर में नजर आ रहे हैं, जिसमें दोनों के आगे के दांत भी टूटे हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा- भारती के साथ बैक स्टेज मस्ती, मजे के लिए. फैंस बेसब्री से कपिल शर्मा शो के नए एपिसोड्स देखने के लिए उत्साहित है.
बता दें कि शो की शूटिंग के लिए सभी कलाकार सेट पर पहुंचे, लेकिन सभी को गेट पर ही सैनिटाइज किया गया. सबका टेंपरेचर चेक किया गया, तभी उन्हें अंदर जाने की इजाजत मिली. कपिल ने सभी की एंट्री के वीडियोस भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए. कुछ दिनों पहले ऐसी चर्चा थी कि कपिल के शो पर पहले गेस्ट सोनू सूद होंगे. लेकिन लाइव ऑडियंस मौजूद नहीं होगी.
कोरोना वायरस के खतरे के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन होगा. पिछले दिनों ऐसी खबरें भी आई थी कि शो को निर्माता अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी को लेकर भी लेकर कुछ योजना बना रहे हैं. ऐसी खबर है कि मैं कल यह योजना बना रहे हैं कि या तो अर्चना के पीछे कुछ पोस्टर लगाए जाएं या फिर मेकर्स अपनी टीम के लोगों को ही अर्चना के इर्द-गिर्द बिठाएंगे ताकि कैमरा फ्रेम अच्छा दिखे.