साल 2020 फिल्म जगत के लिए मनहूस साबित हो रहा है. फिल्म जगत से एक के बाद एक बुरी खबरें आ रही हैं. हाल ही में खबर मिली है कि कन्नड़ सिनेमा की अभिनेत्री रोहिणी सिंह का कार एक्सीडेंट हो गया है और वह बुरी तरह घायल हो गई हैं. खबर के मुताबिक, यह दुर्घटना बुधवार को हुई. रोहिणी सिंह के साथ साउथ अभिनेता जय जगदीश की बेटी अर्पिता भी मौजूद थीं. उनको भी गंभीर चोटें आई हैं.

खबरों के मुताबिक, रोहिणी और अर्पिता गुरुवार को बर्थडे पार्टी से वापस लौट रही थीं. लेकिन बेंगलुरु के मावल्लीपुरा में उनका अपनी कार से कंट्रोल छूट गया जिसकी वजह से उनकी कार पेड़ से टकरा गई. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की भी उम्मीद की जा रही है.
जब रोहिणी सिंह के फैंस को इस हादसे के बारे में पता चला तो उनके फैंस परेशान हो गए. फैंस रोहिणी सिंह के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. बता दें कि रोहिणी सिंह मशहूर निर्माता-निर्देशक राजेंद्र सिंह बाबू की बेटी और अभिनेता आदित्य की बहन हैं. उन्होंने फिल्म कांतिरीवा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
रोहिणी सिंह के साथ इस फिल्म में अभिनेता धुनिया विजय मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था. फिल्म कांतिरीवा के बाद रोहिणी ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है और उनकी फिल्में लोगों को बहुत पसंद आती हैं. वह अपने अभिनय से लाखों लोगों का दिल जीत चुकी हैं.