सुशांत सिंह राजपूत केस में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के ऊपर कई गंभीर आरोप लगे हैं. लेकिन रिया खुद को निर्दोष बता रही हैं और लगातार सफाई दे रही हैं. उनका कहना है कि उन्हें फंसाया जा रहा है. बता दें कि इस केस की जांच सीबीआई के हाथों में पहुंच गई है. रिया ने हाल ही में कुछ व्हाट्सएप चैट शेयर किए, जिसमें उन्होंने दावा किया कि सुशांत और उनकी बहन के बीच के रिश्ते अच्छे नहीं थे. इस वजह से रिया चक्रवर्ती को सुशांत के फैंस ने काफी खरी-खोटी सुनाई.

अभिनेता कमाल राशिद खान ने भी रिया के ऊपर निशाना साधा और उन्हें बुरा-भला कहा. कमाल राशिद खान ने ट्वीट कर रिया पर निशाना साधते हुए लिखा- रिया चक्रवर्ती तुम्हारा कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत अपने परिवार की शक्ल भी नहीं देखना चाहता था. क्या यह सच है? एक पिता का अकेला बेटा और 4 बहनों का प्यारा भाई जो घर का राजकुमार रहा वो अपने परिवार से नहीं मिलना चाहता था. क्या तुम सही कह रही हो ड्रामा क्वीन? और कितना गिरोगी? अब तो शर्म करो.
कमाल राशिद खान के इस ट्वीट पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें साफ दिख रहा है कि सुशांत अपनी बहनों से कितना प्यार करते थे और उनके कितना करीब थे. लगातार ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि सुशांत यूरोप ट्रिप से लौटने के बाद से ही परेशान रहने लगे थे. यूरोप ट्रिप पर सुशांत रिया चक्रवर्ती के साथ गए थे. इससे वापस लौटने के बाद ही उन्होंने दवाइयां लेना शुरू कर दिया था.