शाहरुख खान और बच्चन परिवार दोनों ही बी-टाउन के जाने-माने सितारे हैं. इन दोनों परिवारों के पास दौलत-शोहरत की कोई कमी नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री में इनका अच्छा खासा रुतबा है. लेकिन शाहरुख खान ने बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या पर ऐसा कमेंट किया था, जिस वजह से ऐश्वर्या की सास जया बच्चन उन्हें थप्पड़ मारना चाहती थी.

शाहरुख खान और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया. एक समय सलमान और ऐश्वर्या के प्यार के चर्चे चर्चे रहते थे. सलमान की ऐसी दीवानगी के चलते उन्हें ऐश्वर्या का किसी और से बात करना पसंद नहीं था. जब ऐश्वर्या एक फिल्म में शाहरुख के साथ काम कर रही थी, तो सलमान को उनका साथ रहना पसंद नहीं आया. सलमान ने सीधे सेट पर जाकर शाहरुख खान को काफी खरी-खोटी सुनाई. इस कारण ऐश्वर्या को ये फिल्म छोड़नी पड़ी. कुछ समय के बाद शाहरुख ने ऐश्वर्या राय के लिए कुछ गलत बातें भी बोली थी.

जब शाहरुख ने यह बातें ऐश्वर्या के लिए कहीं, तब उनकी शादी अभिषेक बच्चन से हो चुकी थी. शाहरुख खान का यह बयान सुनकर ऐश्वर्या की साफ जया बच्चन काफी नाराज हुई थी और उन्होंने शाहरुख खान को थप्पड़ मारने की बात कह दी थी. जया बच्चन ने कहा- हां मैं ऐसा करती. हालांकि मुझे अभी तक उनसे बात करने का मौका नहीं मिला है. इस विवाद के बारे में मैं उनसे जल्द बात करने वाली हूं. मैं उसे वैसे ही थप्पड़ मार देती, जैसे मैं अपने बेटे को मारती हूं. मेरा शाहरुख से गहरा रिश्ता है.