टीवी की फेमस जोड़ी जय भानुशाली और माही विज ने बीती रात अपने बेटे राजवीर का जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया. राजवीर 4 साल के हो गए हैं. जय ने बर्थडे सेलिब्रेशन वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जय और माही ने अपने घर पर एक छोटी-सी पार्टी भी रखी थी जिसमें केवल परिवार के लोग शामिल हुए थे. उन्होंने अपने पूरे घर को कलरफुल बलून से डेकोरेट किया था.

जय और माही ने अपने बेटे के जन्मदिन को खास बनाने में कोई कमी नहीं रखी. बर्थडे पार्टी की थीम एवेंजर्स थी क्योंकि उनका बेटा एवेंजर्स सीरीज की फिल्मों का फैन है. राजवीर का बर्थडे केक भी एवेंजर्स थीम पर बना हुआ था. वीडियो में राजवीर केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में जय और माही की बेटी तारा भी दिख रही है. तारा ने पिंक फ्रॉक पहनी हुई है और वह बिल्कुल परी की तरह लग रही है.
जय और माही ने राजीवीर को आंशिक रूप से गोद लिया हुआ है. यह दोनों बच्चे अपने माता-पिता के साथ रहते हैं. लेकिन इनके पढ़ाई का और बाकी जरूरतों का पूरा खर्चा जय और माही उठाते हैं. यह दोनों बच्चे उनके केयरटेकर के हैं. जय और माही की इस पहल के लिए हर कोई उनकी खूब तारीफ कर रहा है. जय और माही ने ऐसा नेक काम करके दुनिया के लिए एक नई मिसाल पेश की है.
जय और माही ने 2011 में शादी की थी. 2019 में जय और माही की बेटी तारा का जन्म हुआ. बचपन से ही माही के परिवार में एक केयरटेकर था. 2011 में जय भानुशाली से शादी के बाद वह केयरटेकर भी माही के घर में ही रहने लगा.