‘बिग बॉस 12’ की एक्स कंटेस्टेंट जसलीन मथारू इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. ऐसी खबरें हैं कि जसलीन मथारू जल्द ही शादी कर सकती हैं. वह अनूप जलोटा संग नहीं, बल्कि डॉक्टर अभिनित गुप्ता संग अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. वह काफी दिनों से अभिनीत गुप्ता को डेट कर रही हैं.

बता दें कि अभिनीत गुप्ता एक कॉस्मेटिक सर्जन हैं. जसलीन ने अभिनीत गुप्ता के बारे में बताया कि उनकी अभिनीत से मुलाकात अनूप जलोटा ने ही करवाई थी. उनका इंदौर, भोपाल और पुणे में क्लीनिक है. अनूप जलोटा और अभिनीत के पापा दोस्त हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि हमारी शादी की बात है तो अभिनीत चाहते हैं कि मैं काम करूं और अपने करियर पर ध्यान दूं. अभी दो-तीन साल तक हमारा शादी का कोई प्लान नहीं है, क्योंकि करियर बनाने में काफी समय लगता है. अभी वो मेरी स्टूडेंट के 4 एपिसोड बचे हैं, जिसके बाद मैं नच बलिए या खतरों के खिलाड़ी करूंगी.
जसलीन ने यह भी बताया कि मैंने और अभिनीत ने एक गाना शूट किया है. यह एक सैड सॉन्ग है जो जल्द ही यूट्यूब पर आएगा. इस गाने में अभिनीत भी मेरे साथ नजर आएंगे. हम दोनों ने काफी टाइम एक साथ स्पेंड किया. हम दोनों भोपाल में जितना हो सकता था, एक साथ घूमे. बता दें कि जसलीन बिग बॉस के अलावा रियलिटी शो मुझसे शादी करोगी में भी नजर आईं थीं. हालांकि यह शो पूरा नहीं हो पाया.