लॉकडाउन में सितारों की थ्रोबैक तस्वीरें वायरल होने का चलन बढ़ गया है. कई सितारों ने तो खुद ही अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर की, जबकि कुछ सितारों के फैनपेज से भी उनकी थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. हाल ही में बॉलीवुड की क्यूट अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह अपनी बहन के साथ बेहद ही क्यूट अंदाज में नजर आ रही हैं.

जाह्नवी कपूर इस तस्वीर में अपनी बहन खुशी के साथ क्यूट पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इस फिल्म से वह काफी पॉपुलर हो गईं. जाह्नवी कपूर बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी हैं. जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के बीच की बॉन्डिंग बहुत ही जबरदस्त है. दोनों अक्सर एक साथ मस्ती करती हुई नजर आ जाती हैं.
बचपन से ही दोनों के बीच की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है और तस्वीर में यह साफ झलक रहा है. इस तस्वीर में जाह्नवी कपूर अपनी छोटी बहन खुशी कपूर को किस करते हुए पोज दे रही हैं. जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क 2018 में रिलीज हुई. इसके बाद वह किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं लेकिन जाह्नवी कपूर के पास कई सारे प्रोजेक्ट हैं.
जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. जाह्नवी इन दिनों शूटिंग और सेट को बहुत मिस कर रही हैं. इस बात का खुलासा खुद जान्हवी ने किया था. वह घर पर पेंटिंग करते हुए अपना वक्त बिता रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें उनकी पेंटिंग भी दिखी थी.